http://careforspecialchild.blogspot.com

Showing posts with label कृत्रिम रेशों. Show all posts
Showing posts with label कृत्रिम रेशों. Show all posts

13/06/2015

science 8th class science कृत्रिम रेशों नाइलॉन पॉलीएस्टर प्लास्टिक के उपयोग या प्राकृतिक

ü  विभिन्न प्रकार के कृत्रिम रेशों को जलाने पर क्या होता है –
·         नाइलॉन – मुश्किल से जलना, आग से रेशा सिकुड़ना, बाल जलने जैसी बदबू और गाँठ बन जाना
·         ऐक्रिलिक – आग से सिकुड़ना और गाँठ बनना, काला धुवाँ निकलना
·         पॉलीएस्टर – नाइलॉन जैसे गुण और काला धुवाँ निकलना

ü  प्लास्टिक के उपयोग या प्राकृतिक पदार्थो से अलग कुछ विशेषता
·         इसे आसानी से साँचे में बनाया जा सकता है
·         यह हल्का और सस्ता होता है
·         व्यापारिक पैमाने पर तैयार और आसान प्रयोग
·         मजबूत और लचीला होता है

प्लास्टिक के उपयोग या प्राकृतिक
प्लास्टिक के उपयोग या प्राकृतिक


ü  प्लास्टिक के गुण -
·         यह वायु और जल के साथ क्रिया नहीं करता या अक्रियाशील रहता है
·         यह हल्का और मजबूत होता है
·         यह ताप और बिजली का कुचालक होता है
·         यह अपनी प्रकृति के अनुसार गर्म होने पर अपना आकार बदल लेता है कुछ ज्यादा और कुछ कम गर्म होने पर  
    
ü  पॉलीथिन एक प्रकार का प्लास्टिक है इसके उपयोग
·         विभिन्न प्रकार की पैकिंग जैसे दूध, सूखा सामान
·         विभिन्न प्रकार के भंडारण
·         तरल पदार्थो को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहचाने के लिए जैसे तेल और पानी

ü  प्राकृतिक बहुलक – जो बहुलक हमे प्रकृति में पौधों तथा जन्तुओ से मिलते है जैसे स्टार्च, सेलूलोज, रबड़ और प्रोटीन आदि

ü  संश्लेषित बहुलक – जो बहुलक हमे प्रकृति में नहीं मिलते परन्तु मानव द्वारा लैब या प्रयोग-शालाओं में बनाया जाता है इसे मानव निर्मित भी कहते है जैसे नाइलॉन, पॉलीएस्टर या ऐक्रिलिक, रेयान, प्लास्टिक, टेरीलीन, ऐक्रिलिक आदि