http://careforspecialchild.blogspot.com

29/06/2015

science 8th class science जलती हुई मोमबत्ती विस्फोट स्वत: दहन

जलती हुई मोमबत्ती और विभिन्न प्रकार की दहन प्रक्रिया

·         तीव्र दहन – यह आँक्सीजन की वह अभिक्रिया हँ जिसमें कम समय में अधिक मात्रा में प्रकाश और  ऊष्मा उत्पन्न होती है जैसे जलती तीली को गैस के पास लेकर जाने में

·         स्वत: दहन – जो दहन बिना किसी बाहरी ऊष्मा के आरम्भ हो जाए, जैसे फास्फोरस

·         धीमा दहन – यह आँक्सीजन अभिक्रिया इतनी धीमी होती हँ इसमें ऊष्मा भी कम मात्रा में उत्पन्न होती हँ और प्रकाश भी नहीं होता जैसे जंग लगना

·         विस्फोट – जब किसी अभिक्रिया में बहुत सी गैसों के अतिरिक्त प्रकाश और ऊष्मा अधिक मात्रा में उत्पन्न होती हँ उसे विस्फोट कहते है पटाखे और गोला-बारूद आदि

जलती हुई मोमबत्ती विस्फोट स्वत: दहन
जलती हुई मोमबत्ती विस्फोट स्वत: दहन


जलती हुई मोमबत्ती के विभिन्न भाग

·         गहरा आंतरिक क्षेत्र – यह मोमबत्ती की ज्वाला का सबसे आंतरिक भाग होता हँ जोकि ठंडा होता हँ क्योंकि इसमें जलते हुए मोम के गर्म वाष्प होते है

·         दीप्त भाग – यह ज्वाला का मध्य और एक चमकीला भाग होता है यह भाग कार्बन के कम जले कणों के कारण चमकता रहता हँ ये कण ही काजल और धुएँ के रूप में पैदा होते है


·         अदीप्त भाग - मोमबत्ती की ज्वाला का सबसे बाहरी भाग होता हँ जो किके नीले रंग जैसे दिखाई देता है यह पर आँक्सीजन और ईधन मिलकर पूर्ण दहन करते है 

No comments:

Post a Comment