http://careforspecialchild.blogspot.com

29/06/2015

8th class science science हमारे ईंधन CO2 LPG सोने और चाँदी

हमारे ईंधन और उनका प्रयोग


ü  लकड़ी और LPG में बहतर ईंधन

·         लकड़ी के जलने पर हानिकारक गैस और धुवाँ उत्पन्न होता है और इसका ऊष्मीय मान (17 kJ/g) भी कम होता है दूसरी और LPG जो कि पेट्रोलियम गैस हँ तथा इसके जलने पर हानिकारक गैस और धुवाँ नहीं निकलता और इसका ऊष्मीय मान (50 kJ/g) भी अधिक होता है इसीलिए LPG एक बहतर ईधन है !


 हमारे ईंधन  CO2 LPG
 हमारे ईंधन  CO2 LPG 


ü  आग रोकने के लिए CO2 का प्रयोग किया जाता है क्योंकि

·         आग को जलने के लिए आँक्सीजन की आवश्कता होती हँ जबकि CO2 एक भारी गैस होती है इसीलिए जब किसी जलती हुई वस्तु ऊपर यह (CO2) डाली जाती हँ तो यह वस्तु के चारों तरफ एक आवरण बना लेती हँ और आँक्सीजन को रोकती हँ तथा आग को जलने से रोका जा सकता है!


ü  सूखे पते का ढेर जल्दी आग पकड़ेगा जबकि हरे पते का ढेर नहीं क्यों –

·         सूखे पते के ढेर में आँक्सीजन की मात्रा अधिक होती हँ और नमी की मात्रा कम, इसीलिए यह जल्दी आग पकड़ लेती हँ दूसरी और हरे पतों में आँक्सीजन की मात्रा कम और नमी की मात्रा अधिक होती हँ इसी लिए यह आग जल्दी नहीं लगती!


ü  सोने और चाँदी पर कम करने वाले, ज्वाला या आग के सबसे बाहरी भाग (अदीप्त – नीले भाग) का प्रयोग करते हँ


ü  ईंधन की विभिन्न रूप –
·         तरल – पेट्रोल, तेल और डीजल
·         ठोस – लकड़ी और कोयला

·         गैस – प्राकृतिक गैस और बायोगैस तथा कोयला-गैस 

No comments:

Post a Comment