http://careforspecialchild.blogspot.com

27/06/2015

science 8th class science धातु का प्रयोग और कारण

धातु का प्रयोग और कारण –

ü  वायु यान बनाने में ऐलुमिनियम का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह धातु हल्की और मजबूत होती है

ü  तारें बनाने के लिए कॉपर (तांबा) का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह विधुत का सुचालक होता है

ü  चांदी से दर्पण बनाऐ जाते है क्योंकि चांदी सफेद और चमकदार होती है तथा इसकी परावर्तन क्षमता भी अधिक होती है

ü  सेल में ग्रेफाइट का प्रयोग इलेकट्रोड के रूप में होता है क्योंकि ग्रेफाइट विधुत का सुचालक होता है

ü  लोहा धातु बहुत ही कठोर और मजबूत होने के कारण इससे प्रयोग पुल और डैम बनाते है


धातु का प्रयोग और कारण
धातु का प्रयोग और कारण



धातु का उपयोग
                                            
ü  ऐलुमिनियम का प्रयोग या उपयोग – हवाई जहाज बनाने में
-    तारें बनाने में
-    वस्तुओं के पैक बनाने में
ü  कॉपर (तांबा) का प्रयोग या उपयोग – तारें बनाने में
-    फ़ोटो के फ्रेम और सिक्के बनाने में
-    खाना बनाने के बर्तन
ü  लोहे का प्रयोग या उपयोग - इससे प्रयोग पुल और डैम बनाने में
-    बड़ी इमारतें बनाने में
-    रेल गाड़ियां, वाहन और मशीनों के निर्माण में


धातु के रसायनिक गुण – ये विधुत धनात्मक होते हँ तथा इलेकट्रॉन खोकर – धन आयन का निर्माण करते है
-    क्षारीय आँक्साइड का निर्माण करते है
-    जल तथा अम्ल से क्रिया करके हाइड्रोजन बनाते है
-    ये हाइड्रोजन से मिलकर आयनिक हाइ-ड्राइड का निर्माण करते है
-    क्लोरीन के साथ क्रिया के पश्चात आयनिक क्लोराइड का निर्माण करते है जो विधुत का सुचालक होता है

अधातु के रसायनिक गुण -
                  – ये विधुत का ऋणात्मक होते है और इलेकट्रॉन पाकर ऋण आयन का निर्माण करते है
-    अम्लीय आँक्साइड का निर्माण करती है
-    जल तथा अम्ल से अभिक्रिया नहीं करतीं
-    ये सहयोगी हाइ-ड्राइड का निर्माण करते है
-    क्लोरीन के साथ मिलकर सहयोगी क्लोराइड का निर्माण करते है जो अपने आप में विद्युत है

                                                                    

No comments:

Post a Comment