http://careforspecialchild.blogspot.com

27/06/2015

science 8th class science धातु की क्रिया

ü  अम्लीय आँक्साइड – यह आँक्साइड अधातु के लिए होता है जिसमें पानी के साथ क्रिया करके अम्ल का निर्माण किया जाता है !

ü  क्षारीय आँक्साइड - यह आँक्साइड धातु के लिए होता है जिसमें पानी के साथ क्रिया करके क्षारीय का निर्माण किया जाता है! 

ü  धातु की उपलब्धता – धातु हमारी प्रकृति में दो रूपों में पाई जाती है 
·         योंगिक – जो धातु वायु और जल के साथ क्रिया करके अपना योंगिक बना लेते है वो योंगिकों के रूप में पाई जाती है जैसे ऐलुमिनियम आँक्साइड, सोडियम!
·         स्वतंत्र - जो धातु वायु और जल के साथ क्रिया नहीं करते तथा अपना योंगिक नहीं बनाते, वे सभी स्वतंत्र रूप में पाई जाती है जैसे सोना और प्लेटिनम !

धातु की क्रियाऐ धातु के प्रयोग और प्रभाव
धातु की क्रियाऐ धातु के प्रयोग और प्रभाव 


ü  चांदी ऑक्सीजन के साथ अभीक्रिया नहीं करती, किन्तु वायु में उपस्थित सल्फर कणों से मिलकर  (अभीक्रिया) करके सिल्वर सल्फ़ाइड बनाते है जिसकें कारण चांदी और इससे बनीं वस्तुओं पर एक काले रंग की परत बन जाती है !

ü  सोना ऑक्सीजन या अन्य के साथ अभीक्रिया नहीं करता इसीलिए इससे बनी वस्तु या आभूषण हर समय नए नजर आते है !

ü  ऐलुमिनियम धातु क्रियाशील होने के कारण, यह वायु और जल के साथ के मिल-करके ऐलुमिनियम आँक्साइड बनाते है इसीलिए इससे बने बर्तन अपनी चमक बनाए नहीं रख पातें !

ü  खट्टे खाद्य पदार्थोँ को लिहे और ऐलुमिनियम धातु के बर्तनों में नहीं रखना चाहिए क्योंकि खट्टे खाद्य पदार्थोँ में अम्ल होता है जो इन धातुओं ( लिहे और ऐलुमिनियम ) के साथ मिलकर एक विषैला पदार्थ बनाते है !

ü  कॉपर (तांबा) को जंग नहीं लगता परन्तु जब यह नम वायु के संपर्क में आता है तो यह कॉपर कार्बोनेट तथा कॉपर हाइड्रोक्साइड पदार्थो का निर्माण एक परत के रूप में करता है


No comments:

Post a Comment