हमारे प्राकृतिक संसाधन
ü
प्राकृतिक संसाधन – जो पदार्थ हमें प्रकृति द्वारा प्रदान किए गए है जैसे मिटटी,
जल, खनिज, पौधे आदि
हमारे प्राकृतिक संसाधन hamri prakrtik sansadhan |
ü
प्राकृतिक संसाधन को दो
भागों में विभाजित किया जा सकता है
·
समाप्त होने वाले प्राकृतिक
संसाधन
·
अक्षय प्राकृतिक संसाधन
ü
समाप्त होने वाले प्राकृतिक
संसाधन – जो पदार्थ इंसानों के द्वारा अपने क्रिया (काम) में
प्रयोग करके समाप्त किए जा सकते है तथा जो सिमित मात्रा में उपलब्ध है जैसे तेल,
गैस और कोयला आदि
ü
जीवाश्म ईंधन – सजीवों के अवशेषों से या उनके मिटटी के अंदर दब जाने से
बने ईंधन को, जीवाश्म ईंधन कहते है इनके
बनने में करोडों वर्षो का समय लगा हँ ये समाप्त होने वाले प्राकृतिक संसाधन है क्योंकि इन्हें दोबारा नहीं बनाया जा सकता है अर्थात ये नवीकरणीय उर्जा के स्रोत
नहीं है
ü
कोयला – जो की एक ईंधन के रूप में प्रयोग होता है जो ठोस और काले
रंग का होता है तथा जलने के बाद कार्बन डाइआँक्साइड बनाते है कोयले से
हमें कोक, कोलतार और गैस मिलती है
ü
कोक – जो की एक शुद्ध कार्बन होता है यह काले रंग का,
कठोर और सरंध्र होता है
ü
कोलतार – यह एक काले रंग और ना-पसंद गंध का काला गाढ़ा तरल
होता है तथा 150 से ज्यादा पदार्थो से बना होता है
ü
पेट्रोलयम – यह तेलीय तरल गहरे रंग का और इसकी ना-पसंद गंध होता
है तथा इससे LPG, तेल, डीजल, केरोसीन मोम आदि वस्तुओं को बनाया जाता है पेट्रोलयम
से विभिन्न वस्तुओं को बनाने की प्रक्रिया को परिष-करण कहते है
No comments:
Post a Comment