http://careforspecialchild.blogspot.com

04/06/2015

science 8th class science रोग पैदा करने वाले जीव विभिन्न सूक्ष्मजीव

ü  जीवाणुओं में द्विविखंडन विधि से गुणन होता है

ü  रोग पैदा करने वाले जीव – रोगाणु या रोगवाहक होते है

ü  रोगाणुओं से उत्पन्न विषैला पदार्थ टाक्सिंन कहलाता है

ü  शैवाल अपना भोजन प्रकाश – संस्लेषण के माध्यम से बनाते है

ü  शैवाल का उत्पादन अगार होता है जो जीवाणु प्रवर्धन में मदद करते है

ü  शैवाल पौधों जैसे होते है जैसे मसरूम, सभी मसरूम खाने के लिए नहीं होती   

रोग पैदा करने वाले जीव
रोग पैदा करने वाले जीव


ü  प्रोटोजोवा जानवर जैसे होते है

ü  विषाणु सूक्ष्मजीव सजीव और निर्जीव की सीमा पर होते है

ü  मछलियां मुख्य भोजन के लिये कवक लेती है

ü  एंटअमीबा कोनसा रोग फलते है – अमीबा पेचिसी

ü  त्वचा रोग रिंग – वारम कोन फलता है – कवक 

ü  पौधों की जड़ो में ग्रंथियों के रूप में नाइट्रोजन सिथ्रिकरण ( ठराव ) होते है जिन्हें राइजोबियम कहते है

ü  कवक द्वारा गेहूँ के पौधों में कोनसा रोग फैलता है – रस्ट

ü  लेक्टोबेसिलस जीवाणु द्वारा दही जमाई जीती है

ü  विषाणुओं के संक्रमन द्वारा ही जुकाम फलता है

ü  अल्गजेंदर फ्लेमिग़ – 1929 में पेनसिलन की खोज की

ü  सजीवों का वर्गीकरण उनकी समान गुणों के आधार पर होता है

ü  विभिन्न प्रकार के प्रतिजीवी –
·         पेनसिलन, टेट्रासाइकलिन, ग्रेमेंसीडीन, स्टेपेट्रोमाईसिन 


No comments:

Post a Comment