http://careforspecialchild.blogspot.com

Showing posts with label science 8th class science धातु का प्रयोग और कारण सामान्य अध्धयन सामान्य विज्ञान general science. Show all posts
Showing posts with label science 8th class science धातु का प्रयोग और कारण सामान्य अध्धयन सामान्य विज्ञान general science. Show all posts

27/06/2015

science 8th class science धातु का प्रयोग और कारण

धातु का प्रयोग और कारण –

ü  वायु यान बनाने में ऐलुमिनियम का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह धातु हल्की और मजबूत होती है

ü  तारें बनाने के लिए कॉपर (तांबा) का प्रयोग किया जाता है क्योंकि यह विधुत का सुचालक होता है

ü  चांदी से दर्पण बनाऐ जाते है क्योंकि चांदी सफेद और चमकदार होती है तथा इसकी परावर्तन क्षमता भी अधिक होती है

ü  सेल में ग्रेफाइट का प्रयोग इलेकट्रोड के रूप में होता है क्योंकि ग्रेफाइट विधुत का सुचालक होता है

ü  लोहा धातु बहुत ही कठोर और मजबूत होने के कारण इससे प्रयोग पुल और डैम बनाते है


धातु का प्रयोग और कारण
धातु का प्रयोग और कारण



धातु का उपयोग
                                            
ü  ऐलुमिनियम का प्रयोग या उपयोग – हवाई जहाज बनाने में
-    तारें बनाने में
-    वस्तुओं के पैक बनाने में
ü  कॉपर (तांबा) का प्रयोग या उपयोग – तारें बनाने में
-    फ़ोटो के फ्रेम और सिक्के बनाने में
-    खाना बनाने के बर्तन
ü  लोहे का प्रयोग या उपयोग - इससे प्रयोग पुल और डैम बनाने में
-    बड़ी इमारतें बनाने में
-    रेल गाड़ियां, वाहन और मशीनों के निर्माण में


धातु के रसायनिक गुण – ये विधुत धनात्मक होते हँ तथा इलेकट्रॉन खोकर – धन आयन का निर्माण करते है
-    क्षारीय आँक्साइड का निर्माण करते है
-    जल तथा अम्ल से क्रिया करके हाइड्रोजन बनाते है
-    ये हाइड्रोजन से मिलकर आयनिक हाइ-ड्राइड का निर्माण करते है
-    क्लोरीन के साथ क्रिया के पश्चात आयनिक क्लोराइड का निर्माण करते है जो विधुत का सुचालक होता है

अधातु के रसायनिक गुण -
                  – ये विधुत का ऋणात्मक होते है और इलेकट्रॉन पाकर ऋण आयन का निर्माण करते है
-    अम्लीय आँक्साइड का निर्माण करती है
-    जल तथा अम्ल से अभिक्रिया नहीं करतीं
-    ये सहयोगी हाइ-ड्राइड का निर्माण करते है
-    क्लोरीन के साथ मिलकर सहयोगी क्लोराइड का निर्माण करते है जो अपने आप में विद्युत है