धातुओं की भोंतिक विशेषता –
ü
सतह की चमक, इसकी धात्विक
चमक है
ü इनमें कठोरता होती है तथा विभिन्न धातुओं की कठोरता अलग – 2
होती है
ü आघात-वर्धक होती है जिसके कारण इनकी चादर बनाई जाती है
ü इनमें तन्यता होतीं है जिसके कारण इनकी तार बनाई जा सकती है
ü ये ऊष्मा और विधुत के सुचालक होते है जैसे सोना, चांदी, ऐलुमिनियम
और कापर
ü इसकी धात्विक ध्वनी के कारण, इनके टकराने पर आवाज होती है
ü सभी धातु ठोस होती है परन्तु पारा नहीं
ü इनका गलनांक उच्चा
होता है
धातु और अधातु की विशेषता |
अधातुओं की भोंतिक विशेषता –
ü प्रकाश का परावर्तन नहीं करने के कारण, इनमें चमक नहीं
होती! परन्तु हीरा और ग्रेफाइट के अतिरिक्त
ü ये ऊष्मा और विधुत के कुचालक होते है ग्रेफाइट के अतिरिक्त
ü अधातु तीनों अवस्थाओं में पाया जाती है ठोस, तरल और गैस
·
ठोस – आयोडीन, कार्बन और
सल्फर
·
तरल – ब्रोमीन
·
गैस – नाइट्रोजन और क्लोरिन
ü इनमें आघात-वर्धक
और तन्यता नहीं होती
ü इनमें कठोरता नहीं होती
है परन्तु हीरे के अतिरिक्त
ü इनका गलनांक कम होता है परन्तु ग्रेफाइट के अधिक होता है