http://careforspecialchild.blogspot.com

Showing posts with label मिटटी का कटना मृदा के अपरदन मिटटी के कटाव को रोकना संरक्षण. Show all posts
Showing posts with label मिटटी का कटना मृदा के अपरदन मिटटी के कटाव को रोकना संरक्षण. Show all posts

04/07/2015

science 8th class science मिटटी का कटना अपरदन संरक्षण

मिटटी का कटना या मृदा के अपरदन के कारण

ü  विभिन्न ऋतुओं में भूमि की उपरी परत का कमजोर होना और हवा के साथ उड़ना
ü  पेड़-पौधों का अधिक मात्रा में काटना और फिर उपरी सतह का कमजोर होना  
ü  नदी और नालों द्वारा मिटटी को काटना
ü  खुले पड़े स्थानों पर
ü  शहरीकरण के कारण पेड़-पौधों का काटना
ü  बिलों में रहने वाले जीव-जन्तुओं द्वारा मिटटी की उपरी सतह को कमजोर करना

मृदा के अपरदन या मिटटी को कटने से बचाने के लिए अधिक मात्रा में पेड़-पौधों को लगाना चाहिए ताकि पेड़-पौधों की जड़े मिटटी के कणों का जकड़-कर रख सके और ये कण हवा या पानी के साथ न जा सके, इस तरह हम मिटटी का कटना या मृदा के अपरदन को रोक सकते है


मिटटी का कटना अपरदन संरक्षण
मिटटी का कटना अपरदन संरक्षण



मिटटी के कटाव को रोकना या मिटटी का संरक्षण

ü  अधिक मात्रा में पेड़-पौधों का लगाना
ü  वनों के काटने को कम करना और पशुओं के अधिक चरने पर रोक लगाना
ü  अधिक मात्रा में फसल उगाना ताकि मिटटी के कटाव को रोका जा सके
ü  वर्षा के पानी को रोककर मिटटी को कटने से बचाना या खेतों की मेड़ो या बांध का निर्माण करना
ü  सिचाई में कम गति के पानी का प्रयोग करना
ü  पहाड़ो पर सीडी-दार खेतों का निर्माण करना


वन्य जीवन का आवश्कता –

ü  जीव-जन्तुओं, पेड़-पौधों और अन्य सूक्ष्म-जीवों से हमें बहुत सी वस्तुओं की प्राप्ति होता है
ü  भोजन-श्रंखला पर प्रभाव नहीं पड़ता
ü  पर्यावरण संतुलन बना रहता है
ü  भविष्य के लिए इन्हें बनाए रखना
ü  भविष्य के लिए जीन-बैंक का बनाना
ü  जीव-जन्तुओं से मनोरंजन भी किया जाता हँ

ü  हमारी प्राकृतिक विभिन्न लोगों को कुछ अलग या नया करने की प्रेरणा देती हँ जैसे कविताएँ लिखने के लिए और कलाकार को आदि