http://careforspecialchild.blogspot.com

Showing posts with label Money Market. Show all posts
Showing posts with label Money Market. Show all posts

05/09/2015

मुद्रा बाजार Money Market

मुद्रा बाजार Money Market

यह एक अल्पकालीन बाजार होता है जिसमें हम मुद्रा के स्थान ( निकटतम स्थानापन्न ) पर प्रयोग होने वाली वस्तुओं (अल्पकालीन प्रपत्रों) को रखा जाता है! ये अत्यंत तरल होते है और बिक्री के समय हानि की संभावना भी कम होती है! ये एक वर्ष या उससे कम समय के लिए होते है और इनका प्रयोग भूमि, व्यवसाय, उपभोग और सरकारी आवश्यकताओं के लिए किया जाता है! यह विभिन्न संगठनों को दिया गया एक नाम हँ जो मुद्रा की विभिन्न निकटतम रूपों और श्रेणियों का आदान - प्रदान करते है!

मुद्रा बाजार Money Market
मुद्रा बाजार Money Market


मुद्रा बाजार की विभिन्न संस्था Different institutions of Money Market

ü  केन्द्रीय बैंक (Central Bank) – किसी भी देश का एक केन्द्रीय बैंक होता है और सम्पूर्ण बैंक तंत्र इसके चारों तरफ होता है, यह मुख्य संरक्षक के रूप में कार्य करता है तथा अर्थव्यवस्था के विकास और विस्तार के लिए मुद्रा की आपूर्ति को घटाता और बढ़ाता है यह बाजार को नियन्त्रण करने के लिए बैंक दरों में परिवर्तन और खुले बाजार में निभिन्न प्रचलनों का प्रयोग करता है!

ü  विभिन्न बैंक (Different Bank)– सभी कमर्शियल या व्यापारिक ( Commercial Bank ) बैंक भी अल्पकालीन प्रपत्रों में कार्य करते है तथा विभिन्न प्रकार के व्यवसाय या व्यापार को लोन देते है, ये विनिमय और खजाना बिलों का बट्टा या डिस्काउंट भी करते है!

ü  गैर-बैंक वितीय संस्था (Non-Bank Financial institution) – ये संस्था भी विभिन्न प्रकार के उधार लेने वालोँ को अल्पकालीन उधार देते है इन्हें हम NBFI या NBFC भी कहते है इनमें हम बचत और निवेश बैंक, बीमा कम्पनी, PF और अन्य वितीय संस्थाओँ को शामिल करते है!

ü  बट्टा या डिस्काउंट करना और बिलों का भूनना – ये सभी कार्य विकसित अर्थव्यवस्था के विभिन्न भाग होते है विभिन्न कम्पनी दूसरे के बिलों को डिस्काउंट करती है विकसित अर्थव्यवस्था में बिलों के दलाल भी होते है तथा विभिन्न प्रकार के कमीशन पर उधार लेने और देने वालों के बीच मध्यस्थ का कार्य करते है स्वीकति हाउस ( Acceptance House) भी इसी प्रकार का कार्य करते है!