http://careforspecialchild.blogspot.com

Showing posts with label Mutual Saving Bank. Show all posts
Showing posts with label Mutual Saving Bank. Show all posts

22/08/2015

वितीय बाजार के विभिन्न संगठन ( संस्थाएं ) Different institutions of Financial Market

वितीय बाजार के विभिन्न संगठन ( संस्थाएं ) Different institutions of Financial Market

किसी भी देश के वितीय बाजार को विकसित करने के लिए बहुत सी संस्थाओं की आवश्कता होती है किसी भी एक संगठन को हम कम या अधिक महत्व देकर हम अपने वितीय बाजार को विकसित नहीं कर सकते, किशी भी देश के वितीय बाजार में सभी संगठन को अलग – 2 प्रकार की आवश्यकताओं को पूरा करना होता है, उनके कार्य के आधार पर हम  इन्हें दो भागों में बाँट सकते है – 

वितीय बाजार
वितीय बाजार


ü  जमा रखने वाली (निक्षेपी) – इसके अंतर्गत वे संगठन आते है जो लोगों से जमा स्वीकार क्र सकते है और उस जमा को लोगों को उधार देने का काम करते है जैसे –
·         कमर्शियल बैंक (Commercial Bank)
·         म्यूचुअल बचत बैंक (Mutual Saving Bank)
·         बचत / लोन संगठन (Saving/loan Org)
·         सहकारी सोसाइटी (Co-operative Society)

ü  जमा न रखने वाली (गैर-निक्षेपी) -  ये सभी जमा न रखने वाली संस्थाएं होती है जो जोखिमों के बीमों का कार्य करते है जैसे –
·         बिमा कम्पनी (Insurance Company)
·         म्यूचुअल फंड (mutual Fund)
·         मध्यस्त या दलाली फर्म ( Brokerage House)
·         पेंसन योजना या फंड (Pension Fund)


वितीय बाजार की कार्य कुशलता -
                            किसी भी वितीय बाजार की कार्य कुशलता को उस बाजार के बांड और उन पर प्राप्तियों के आधार पर मापा जाता है, किसी भी बाजार की सफलता के लिए जोखिम समायोजित का प्रत्याशित प्रतिफल बराबर होना चहिये, किसी भी बांड पर कमाई और दूसरे समान जोखिमों पर कमाई बराबर होनी चहिये!
कार्य कुशलता को निम्न तरीकों से मापा जा सकता है –

·         वितीय परिसम्पत्तियों का उचित मुल्यांकन(Proper Valuation) होना चहिये
·         बाजार कार्य करने में कुशल होना चहिये (Operational Efficiency)
·         संसाधन के आवंटन में कुशलता (Efficiency in Allocation)
·         जोखिमों की सुरक्षा (Risk Insurance)