http://careforspecialchild.blogspot.com

Showing posts with label vinma dr. Show all posts
Showing posts with label vinma dr. Show all posts

19/09/2015

विनिमय दर Foreign Exchange vinimy dr vinma dr,

 विनिमय दर Foreign Exchange  


वर्तमान युग एक अंतर्राष्ट्रीय व्यापार का युग है एक देश का व्यापार कई देशों से होता है इसीलिए विभिन्न देशों की करेंसी का एक दूसरे से सम्बंध स्थापित करना अति-आवश्यक हो जाता है जिस दर पर विभिन्न करेंसीयाँ आपस में संबंध स्थापित करती है उसे विनिमय दर कहतें है! रुपया और डालर के मध्य विनिमय दर यह बताती है की एक डालर के लिए 65.55 के लगभग खर्च करने पड़ते है! हम यह भी कह सहते है की 1 डालर के लिए हमें कम से कम 65.55 रुपया खर्च करने होगें! इस प्रकार हम रुपया = पाउंड और पाउंड = डालर या अन्य विभिन्न देशों की करेंसी का विनिमय दर भी पता लगा सकते है! यदि रुपया की कीमत गिरकर 67.25 हो जाती है तो इसे हम रुपया की कीमत में अवमूल्यन या मूल्यह्रास कहते है या ये कह सकते है की डालर के मुकाबले रूपये में गिरावट हुई है या रुपया कमजोर हो गया है



 विनिमय दर Foreign Exchange
 विनिमय दर Foreign Exchange  


विनिमय दर का निर्धारण काफी हद तक मुद्रा की मांग और आपूर्ति पर निर्भर करता है! जो की विभिन्न परिस्थितियों पर निर्भर करते है जैसे – बाजार, कीमतों में उतार – चढ़ाव, व्यापार की परिस्थिति आदि !


विनिमय दर को हम दो भागों में बाँट सकते है जैसे –

ü  वर्तमान विनिमय दर – वह दर जिसपर एक करेंसी का दूसरी के साथ विनिमय वर्तमान समय पर होता है इसे तत्काल (Spot) विनिमय दर भी कहते है ये सभी विनिमय तत्काल मार्किट में होता है इनकी समय सीमा दो दिनों से ज्यादा नहीं हो सकती है


ü  अग्रिम विनिमय दर – इसके अंतर्गत भविष्य की दरों को निश्चित किया जाता है जिस दर पर विभिन्न करेंसीयाँ आपस में विनिमय करेगीं! इसमें दो पार्टियाँ भविष्य की विनिमय दर दरों को निश्चित करके भुगतान का अनुबंध करती है