http://careforspecialchild.blogspot.com

05/12/2015

बाल अधिकार बच्चों के अधिकार

विभिन्न प्रकार के बाल अधिकार

हमारे संविधान में सभी नागरिकों कों कई प्रकार के अधिकार प्राप्त होते है 18 साल से कम आयु का प्रत्येक नागरिक बच्चों की श्रेणी में आता है और बच्चा होने के नाते भी उसे कई अधिकार प्राप्त होते है जैसे –

बाल अधिकार
बाल अधिकार


ü  अनुच्छेद 42 @ अपने अधिकारों के बारे में जानने का हक

ü  अनुच्छेद 2 @ मैं कोंन हूँ मेरे माता पिता – मेरा धर्म – भाषा क्या है जानने का हक

ü  अनुच्छेद 12,13 @ मुझे अपने स्वतंत्र विचार कहने का हक

ü  अनुच्छेद 28 @ बच्चा होने के नाते गलती करके सिखने का हक

ü  अनुच्छेद 23, 28, 29 @ सभी के लिए अच्छी शिक्षा और अच्छे वातावरण का अधिकार

ü  अनुच्छेद 24 @ साफ खाना, पानी और अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त करने का अधिकार

ü  अनुच्छेद 31 @ खेल-कूद और आराम का पूरा अधिकार

ü  अनुच्छेद 19 @ अच्छी देखभाल और किसी भी प्रकार के दुराचार व नुकसान से बचने का अधिकार

ü  अनुच्छेद 9, 27 @ पारावारिक सुरक्षा और घर का अधिकार

ü  अनुच्छेद 29,30 @ मुझे अपने मान्यताओं और विरासत को मानने का अधिकार

ü  अनुच्छेद 28, 37 @ किसी भी प्रकार का शारारिक या मौखिक अत्याचार के खिलाफ अधिकार

ü  अनुच्छेद 32, 34, 36 @ आर्थिक और किसी भी प्रकार के यौन शोषण के खिलाफ अधिकार









No comments:

Post a Comment