ü
चांदी सबसे
अधिक तन्य होती है
ü
पारा - तरल अवस्था
में पाई जाने वाली धातु
ü
सीसा – विधुत की कुचालक
होती है
ü
पारा – थर्मामीटर में
प्रयोग होने वाली वस्तु
ü
सोडियम और पोटाशियम – इन
धातु को आसानी से काटा जा सकता है
ü
तार बनाने के लिए कॉपर (तांबा) और ऐलुमिनियम प्रयोग में लाया जाता है
ü
हीमोग्लोबिन – लोहा धातु
का धटक है
धातु और उनके प्रयोग |
ü
पांच उपयोगी धातु -
·
कॉपर, ऐलुमिनियम, लोहा या
आयरन, जिंक, टिन
ü
पांच धातु जो उधोग में
प्रयोग होती हँ –
·
कॉपर, ऐलुमिनियम, लोहा या
आयरन, निक्किल, जिंक
ü
अम्लों, पानी और वायु के
साथ क्रियाशील धातु –
·
मैग्नीशियम, ऐलुमिनियम, जिंक,
सोडियम
ü
सोना और प्लेटिनम – ये धातु
अम्लों, पानी और वायु के साथ अक्रियाशील धातु है
ü कॉपर (तांबा) धातु भूरे-लाल रंग की होती है
ü
मैग्नीशियम को अन्य धातु
जैसे आयरन और कॉपर से आसानी से काटा जा सकता है
ü
खाना बनाने में ऐलुमिनियम का प्रयोग क्यों किया जाता है
·
ऐलुमिनियम ऊष्मा का सुचालक
होता है और हल्के भी होते है तथा खाद्य वस्तुओं के अम्ल, इनके साथ क्रिया नहीं
करते
ü
धातु का क्षरण और बचाव
–
·
धातु को जब खुले स्थान (नम
वायु) में छोड़ते हँ तो उनकी बाहरी परत पर रेत-मिटटी और नम वायु से क्रिया करके एक बिना
चमक वाली सतह जम जाती है जिसे आसानी से हटाया जा सकता है इसी को धातु का क्षरण
कहते है
·
बचाव – धातु पर पेंट करके
- ग्रीश और तेल की परत लगाकर
- अन्य धातु की परत लगाकर
- मिश्रित धातु बनाकर