स्फीति
को रोकनें के उपाय how to control inflation
किसी भी
अर्थव्यवस्था में स्फीति तभी आती है जब समस्त मांग के अनुरूप समस्त पूर्ति नहीं बढ़
पाती, जिसके परिणामस्वरूप स्फीति आती है इसे रोकने के लिए कई प्रकार के कदम उठाए
जाते है If you are able to control the money supply only then you are able to bring inflation under-control. जैसे मोद्रिक, राजकोषीय और अन्य उपाय –
स्फीति को रोकनें के उपाय how to control inflation |
ü मोद्रिक उपाय – ये उपाय
केवल मांग-जन्य स्फीति को रोकने के लिए ही किए जाते है जैसे –
· साख नियन्त्रण – बैंक दर
बढ़ाना, प्रतिभूतियों का बेचना तथा रिजर्व अनुपात बढ़ाना आदि
· नई करेंसी बनाना – जब अधिक नोट
(करेंसी) जारी किए जा चुके हो, परन्तु इससे छोटे जमाकर्ता को अधिक हानि होती है
· करेंसी विमुद्रीकरण - देश में जब काले-धन की मात्रा अधिक हो,
ü राजकोषीय – किसी भी एक उपाय
से स्फीति को नहीं रोका जा सकता, इसके लिए विभिन्न उपाय किए जाते है जैसे –
· करों को बढ़ाना
· सरकारी व्यय कम करना
· बचतों को बढ़ाना
· बजट में अतिरेक रखना
· सार्वजनिक लोन लेना और पुनर-भुगतान
पर रोक आदि
ü अन्य उपाय –
· उत्पादन को बढ़ाना
· कीमत को नियन्त्रण करना
· राशनिंग करना
· सही मजदूरी और आय नीति
बनाना आदि
No comments:
Post a Comment