उर्वरक क्या होते है
Ø
अकार्बनिक लावन होता है
Ø
यह कारखाने में बनाया जाते
है
Ø
इसमें पादप पोषक अधिक
मात्रा में होते है
Ø
यह मिटटी में ह्यूमस की
मात्रा में बढ़ोतरी नहीं करता
खाद क्या होता है –
Ø एक कार्बनिक पदार्थ होता है
Ø यह पशु के गोबर एव अन्य अपशिस्ट से बनता है
Ø इसमें पादप पोषक कम मात्रा में होते है
Ø मिटटी में ह्यूमस की मात्रा में बढ़ोतरी करता है
सिचाई के अलग अलग माध्यम –
Ø कुयें, तालाब, झील, टुबल, नदियाँ और बाँध
सिचाई की आधुनिक विधि – छिडकाव और ड्रिप विधि
Ø
छिडकाव विधि – इस विधि का प्रयोग वह
किया जाता है जहां पर पानी की कमी वह भूमि असमतल होती है, पाइपो के साथ पानी को
पौधों तक पहुचाया जाता है, जो वर्षा के रूप में पौधों पर गिरता है यह रेतली मिटटी
के लिए उपयोगी है
सिचाई की आधुनिक विधि |
Ø ड्रिप विधि – इस विधि के साथ पानी की बूदों को सीधे पौधों की जड़ो पर
डाला जाता है यह विधि फलों, बगीचों और पेड़ो को जल देने की सर्वोतम विधि है, यह विधि
जल की कमी वाली भूमि के लिये बहुत उपयोगी है
No comments:
Post a Comment