ü
खरीफ की फसल दक्षिण-पश्चिम मानसून पर निर्भर करता है
ü
खरीफ की फसल का समय
जून-अक्टूबर होता है जैसे धान और मक्का
ü
रबी की फसल नवम्बर-अप्रैल में होती है यह मानसून पर निर्भर
नहीं होती, जैसे गेहूँ और चना
ü
कृषि विधि – किसान दवारा
समय – समय पर किए क्रिया कलाप, जो फसल उगने के लिए आवश्यक है
ü
कृषि ओजार - किसान दवारा
समय – समय पर खेत में प्रयोग किए जाने वाले ओजार
फसल, कृषि ओजार, बुआई , कीटऔर कटाई |
ü
बीजो दवारा उगने वाली फसल –
गेहूँ, मक्का और जौ
ü
पौधों के कायिक भागो से उगने वाली फसल – आलू और गन्ना
ü
बुआई – हाथो दवारा बीजो को खेत में
डालना
ü
पौधशाला – एक स्थान जहां पर
बीजो से छोटे पौधे तैयार किये जाते है ताकि उन्हें बाद में रोपित किया जा सके
ü
पानी की जयादा मात्रा से
मिटटी की हवा कम हो जाती है जिससे फसल ख़राब हो जाती है
ü
जल मग्नता - पानी की जायदा
मात्रा से होता है
ü
पतन – वर्षा के साथ तेज हवा
के चलने से फसल ख़राब हो जाती है इसे पतन कहते है
ü
खेत खाली छोड़ना – खेत में
फसल ने जगाना
ü
दो फलीदार पौधे – बरसीम और
चना
ü
खरपतवार – फसल के पौधों के
अतिरिक्त दूसरे पौधे होना
ü
कीट – फसल को ख़राब करने
वाले जीवो को कहते है
ü
कटाई – फसल को पकने के बाद
काटने को कटाई कहते है
ü
उपज मात्रा – कटी फसल में
दानो की मात्रा कुल उपज कहलाती है
ü
कम्बाइन – फसल काटने के लिए
प्रयोग की जाने वाली मशीन को
No comments:
Post a Comment